ट्रंप ने की मोदी की नकल,वॉशिंगटन पोस्ट ने छापी खबर

खबरें अभ तक।अमरीकी अख़बार ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ ने वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से दावा किया है कि अफ़ग़ानिस्तान पर चर्चा के दौरान राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी की नकल उतारी’.

अख़बार ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि ‘ट्रंप भारतीय लहजे में बोलने के लिए पहचाने जाते हैं’.

अखबार ने अधिकारियों के हवाले से दावा किया है कि मोदी ने बीते साल हुई मुलाकात के दौरान ट्रंप से कहा था कि अमरीका ने अफ़गानिस्तान में जितना कुछ किया है, “बदले में बेहद कम हासिल करने की स्थिति में इतना कभी किसी और देश ने नहीं किया है.”

बीते साल अमरीका यात्रा के दौरान ट्रंप और मोदी के बीच अफ़ग़ानिस्तान समेत कई मु्द्दों पर चर्चा हुई थी.

इन अधिकारियों के मुताबिक ट्रंप ने कहा कि मोदी का बयान इस बात का सबूत है कि अफ़ग़ानिस्तान में फायदे की स्थिति में होने के बाद भी अमरीका ठगा गया है.