बीजेपी ने उठाए गांधी परिवार की आय पर सवाल कहा ‘बिना काम किए इतनी संपत्ती कहां से आई’

खबरें अभी तक। कल एक प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी की आय को लेकर सवाल उठाये थे जिसके बाद आज फिर से बीजेपी के एक नेता ने राहुल गांधी की आय पर सवाल उठाते हुए कहा कि गांधी परिवार तो कुछ काम नहीं करता फिर ये अरबों-खरबों की संपत्ती कहां से आई? बीजेपी ने रविवार को गांधी परिवार की आय को लेकर जमकर निशाना साधा.

इसी के चलते बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने गांधी परिवार पर हमला करते हुए पूछा कि गांधी परिवार कोई काम नहीं करता फिर भी उनके पास अरबों-खरबों की संपत्ती कहां से आई? संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि ‘हिंदुस्तान की राजनीति में राहुल गांधी किस प्रकार के एसेट हैं, वो सब जानते हैं. कई बार उनको ‘नॉन परफॉर्मिंग एसेट’ के बारे में भी बताया गया है.’संबित पात्रा ने कहा, ‘गांधी परिवार कोई काम नहीं करता, तो उनकी इतनी संपत्ति कैसे है? हमारी पार्टी इस बात का खुलासा करेगी.’

पात्रा ने कहा कि गांधी परिवार ने कालेधन को सफेद करने का काम किया है. पात्रा ने गांधी परिवार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप भी लगाया. बीजेपी प्रवक्ता का आरोप है, ‘6.4 लाख रुपये महीने पर इंदिरा फॉर्म हाउस किराए पर दिया गया. एक फर्जी कंपनी जिसने ‘NLEL घोटाला’ किया, उसको राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने अपना फार्म हाउस किराए पर दिया था.’