चुनाव आयोग का फैसला: 19 मई के बाद ही जारी किये जाएं एग्जिट पोल

खबरें अभी तक: हाल ही में चुनाव आयोग द्वारा एग्जिट पोल और टीवी पैनल के लिए दिशा-निर्देश जारी किये है। बता दें कि एग्जिट पोल लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण मतलब 19 मई की शाम से पहले नहीं दिखाए जा सकते है। साथ ही आयोग ने यें भी कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म, टीवी, केबल, वेबसाइट किसी भी चरण के मतदान से 48 घंटे पहले कुछ भी ऐसा न दिखाए जो किसी राजनीतिक दल के पक्ष में विचार या अपील न करता हो।

साथ ही आयोग ने सख्ती दिखाते ये भी कहा कि किसी चर्चा के दौरान भी कोई पैनेलिस्ट ऐसा संवाद ना करें जो किसी राजनीतिक दल या उम्मीदवार की छवि को प्रभावित करने का काम करता हो। वहीं आयोग ने सलाह में पहली बार वेबसाइट व सोशल मीडिया प्लेटफार्म को भी शामिल किया है। चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक पहला चरण 11 अप्रैल जबकि सातवें और आखिरी चरण के लिए 19 मई को मतदान होंगे। 23 मई को नतीजे जारी किए जाएंगे।