हमीरपुर करोड़ो के गबन मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पीड़ितों का हंगामा

खबरें अभी तक। हमीरपुर दि बल्यूट कृषि सहकारी सभा में करोड़ों के गबन मामले के मुख्य आरोपी के गिरफ्तार होने के बाद सभा के पीड़ित उपभोक्ताओं ने हमीरपुर पुलिस थाना में आकर प्रदर्शन किया और बाद में पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा से मुलाकात कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उनका डूबा हुआ पैसा वापस जल्द वापिस न होने की सूरत में आदोलन करने की भी चेतावनी दी है। वहीं पकडे  गए आरोपी सचिव पृथ्वी राज को चार दिन का पुलिस रिमाड दिया गया है।
बता  दे कि करीब नौ माह पहले बल्यूट सहकारी सभा मेंआरोपी सचिव ने ग्रामीणों के जमा सात करोड रूपये का गबन करकेपरिवार सहित फरार हो गया था। सचिव के फरार होने के बाद से ग्रामीणों ने कई  बार पुलिस और अधिकारियों के साथ मिलकर पकडने की गुहार लगाईथी।
जानकारी के अनुसार करोडों रूपये का गबन करने के बाद सबसे पहले आरोपी हमीरपुर से भागने के बाद गाजियाबाद पहुंचा और उससे यहां पर एक कपड़े का कारोबार शुरू किया लेकिन किसी ने उसे सूचना दी कि पुलिस आ रही है वह अपना कारोबार छोड़ कानपुर पहुंच गया। इसके बाद वह उत्तराखंड के देहरादून पहुंच गया। जब पुलिस को खबर मिली कि आरोपी देहरादून है तो वह मोहाली पहुंच गया। इसके बाद पठानकोट में एक दुकान में काम कर रहा था। लेकिन यहां हमीरपुर के एक स्थानीय व्यक्ति ने उसे पहचान लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर पुलिस पठानकोट पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है।
पुलिस थाना परिसर में पहुंचे  ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामीणों की मदद से ही आरोपी को पठानकोट में  एक दुकान से पकडा गया है। उन्होंने मांग करतेहुए कहा कि आरोपी के पकडे जाने के बाद अब जल्द ही लोगों के करोडों रूपये भी वापिस होने चाहिए।
ग्रामीण महिला ने बताया कि नौ  महीने से पुलिस के हाथ खाली रहे है और अब गांव वालों के सहयोग से ही आरोपी को पठानकोट  से पकडा गया है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जल्द लोगों के पैसों को वापिस किया जा सके।
 उधर, पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने कहा कि एडिशनल एसपी को मामले की जांच का जिम्मा दिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी सचिव की चल और अचल संपत्तियों की जांच के आदेश भी जारी किए हैं ताकि पीड़ित लोगों के नुकसान की भरपाई हो सके। उन्होंने कहा कि आरोपी के सिर पर बाल नहीं हैं, लेकिन वह नकली बाल वाली टोपी पहन पठानकोट में घूम रहा था ताकि पहचाना न जा सके। बावजूद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।