UPSC LT Exam 2018-19: परीक्षा के नतीजे जारी, यहां करें चेक

खबरें अभी तक: उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने UPPSC LT ग्रेड असिस्‍टेंट टीचर 2018-19 लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। बता दें कि परीक्षा में शामिल होने वाले उम्‍मीदवार उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। लिखित परीक्षा 29 जुलाई 2018 को 1760 केंद्रों पर आयोजित हुई थी। इलाहाबाद के 39 केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया गया था।

उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने यह परीक्षा कुल 10,768 असिस्‍टेंट टीचर्स के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की थी। इसमें 5404 पद महिलाओं के लिए आरक्ष‍ित हैं। इस परीक्षा में राज्‍य के करीब 7 लाख उम्‍मीदवारों ने हिस्‍सा लिया था।

परीक्षा में कुल 200 अंकों के प्रश्‍न पूछे गए थे। 120 प्रश्‍नों को हल करने के लिए उम्‍मीदवारों को 2 घंटे का समय मिला था। आपको बता दें कि परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्‍ध है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्‍मीदवार यहां अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।