शिमला से अब सप्ताह में अब 6 दिन हेलीकॉप्टर उड़ान

खबरें अभी तक: राजधानी शिमला से चंडीगढ़ के लिए अब सप्ताह में 6 दिन हेलीकॉप्टर उड़ान होंगी। उड़ान-2 योजना को लेकर अभी तक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ही चॉपर की सुविधा उपलब्ध थी। इससे पर्यटकों को ही नहीं बल्कि  आम लोगों को भी लाभ होगा। जल्द ही चंडीगढ़-शिमला- कुल्लू और धर्मशाला के लिए सस्ती हेलीकॉप्टर उड़ानें शुरू की जाएंगी।

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक राबिन जार्ज ने बताया कि अभी हेलीकॉप्टर की उड़ानें सप्ताह में तीन दिन ही उपलब्ध करवाई जा रही थीं। लेकिन आने वाले हफ्ते से छह दिन सोमवार से शनिवार तक नियमित उड़ानें शुरू होंगी। वहीं जल्द ही चंडीगढ़-शिमला-कुल्लू और धर्मशाला के लिए भी हेलीकॉप्टर सेवा का विस्तार किये जाने की संभावना है। इसी तरह धर्मशाला-कुल्लू-शिमला और चंडीगढ़ के लिए भी हेलीकाप्टर सेवा उपलब्ध रहेगी।