शहीद जवानों के घरों की मदद करेगा ‘सेना जल’…

 खबरें अभी तक। शुद्ध पानी पीने के लिए आपको मार्केट में कई सारे ब्रांड पैकेज मिल जाएंगे. एक लीटर पानी के लिए कंपनी आपसे 10 रुपए से लेकर 50 से 60 रुपए तक वसूल लेती है. ऐसे में भारतीय सेना ने आर्मी वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सेना जल के नाम से शुद्ध पेय जल को बाजार में उतारा है. खास बात यह है कि ‘सेना जल’ की एक बोतल की कीमत सिर्फ छह रुपये है.

‘आइये आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की इस मुहीम में साथ दे’, “जहाँ भी मिले इस पानी #SenaJal को खरीद कर भारतीय सेना के शहीद सैनिकों की विधवाओं के कल्याण में मदद करे.”

सेना जल’ को भारतीय सेना के परिवार वाले बना रहे हैं. एडब्ल्यूडब्ल्यूए सेना के जवानों की पत्नियों के विकास के लिए काम करता है. ‘सेना जल’ को बेचने से होने वाली आय को सैनिकों और युद्ध में मारे गए जवानों की विधवाओं के कल्याण के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.