पाकिस्तान की पुलिस पर अगले 72 घंटे पड़ेंगे भारी, वजह 7 साल की बच्ची है

खबरें अभी तक। पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त की पुलिस पर अगले 72 घंटे बेहद भरी पड़ने वाले हैं. क्योंकि इन घंटों में पुलिस महकमे को बेहद अलर्ट रहना होगा और पूरी तत्परता से जांच-पड़ताल करनी होगी. जांच-पड़ताल  का ये आदेश पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने दिया है. वजह बनी है 7 साल की बच्ची, जिसकी रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. पूरे देश में इस घटना के बाद विरोध जताया जा रहा है.

कूड़े के ढेर में बच्ची का शव मिलने के बाद मानिए पूरे पाकिस्तान में हडकंप सा मच गया था. पर अभी तक हत्यारों के ना पकड़े जाने के बाद कोर्ट को ये आदेश देना पड़ा है कि पंजाब पुलिस को अगले 72 घंटे के अंदर हत्यारों को ढूंढ निकालना होगा. इस केस में अभी तक 800 संदिग्ध लोगों का डीएनए टेस्ट कराया जा चुका है.पाकिस्तान के चीफ जस्टिस मियां साकिब निसार पंजाब पुलिस को फटकार लगा चुके हैं.

न्यायमूर्ति निसार ने कहा, ‘एक मासूम बच्ची के साथ ऐसा जघन्य अपराध किया गया है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.’ अपहरण के बाद बच्ची सीसीटीवी फुटेज में, पीरोवाला रोड पर एक अजनबी के साथ बच्ची जाती दिखती है.पुलिस अपहरणकर्ता का पता लगाने में विफल रही और नौ जनवरी को बच्ची का शव शाहबाज खान रोड पर एक कूड़े के ढेर के पास मिला. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि बच्ची के साथ बलात्कार किया गया, उसे प्रताड़ित किया गया और उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई.