संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जैश प्रमुख को समर्थन देने वाला चीन बना अकेला देश

ख़बरें अभी तक। आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित करने की राह में चीन ने एक बार फिर अड़ंगा लगा दिया है। मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव पर फैसले से कुछ मिनट पहले चीन ने वीटो इस्तेमाल करते हुए प्रस्ताव पर रोक लगा दी। आपको बता दें कि 2017 में भी चीन ने ऐसा ही किया था। बीते 10 साल में संयुक्त राष्ट्र में अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कराने का यह चौथा प्रस्ताव था जो सिर्फ चीन की वजह से खारिज हो गया। सुरक्षा परिषद के सभी सदस्यों में चीन अकेला सदस्य है जिसने जैश प्रमुख के बैन का समर्थन नही किया।