छात्राओं से संवाद में बोले राहुल गांधी, मुझे ‘सर’ नही राहुल ही कहिए

खबरें अभी तक: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तमिलनाडु में चुनाव प्रचार की शुरुआत के लिए चेन्नई पहुंचे हैं। राहुल ने इस कार्यक्रम की शुरुआत चेन्नई के स्टेला मेरी गर्ल्स कॉलेज से की जहां उन्होंने छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिए।

आपको बता दें कि जब एक छात्रा ने सवाल करते हुए उन्हें ‘सर’ कहा तो राहुल का का उत्तर आया कि उन्हें ‘सर’ न कहकर ‘राहुल’ ही बुलाया जाए। वो इससे सहज महसूस करते हैं। जिसके बाद छात्रा ने उनसे भारत में शोध और शिक्षा से जुड़ा सवाल पूछा और इस दौरान दो बार उन्हें ‘राहुल’ कहकर संबोधित किया गया। वहीं राहुल ने कहा कि भारत में अच्छे निजी शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ बुनियादी स्तर पर मजबूत सरकारी संस्थानों की भी उतनी ही अहमियत है।

आपको बता दें कि एक छात्रा ने जब भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर रॉबर्ट वाड्रा का नाम लिया  तो राहुल असहज दिखाई पड़े। फिर कहा कि सरकार को पूरा अधिकार है कि जांच करें। एजेंसी को पूछताछ करने का अधिकार है। कानून सबके लिए बराबर है। उसी तरह राफेल विमान सौदे की भी जांच होनी जरूरी है। इसके चलते प्रधानमंत्री से भी पूछताछ की जाए।