दिल्ली : कांग्रेस और आप में नही होगा गठबंधन

ख़बरें अभी तक।  चुनाव आयोग की तरफ से लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के एक दिन बाद ही राहुल गांधी ने बूथ कार्यकर्ताओं से यह सपष्ट कर दिया कि कांग्रेस दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर बगैर किसी गठबंधन के चुनाव लड़ेगी। इससे कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन के कयास खारिज हो गए। इससे पहले दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित भी ये बयान दे चुकी थी कि कांग्रेस गठबंधन को लेकर पुनर्विचार कर सकती है. दीक्षित ने कहा था कि दोनों पार्टियों के बीच फिलहाल कोई गठबंधन नहीं हुआ है.

हालांकि उन्होंने कहा था कि राष्ट्रीय परिस्थितियों को देखते हुए गठबंधन पर विचार किया जाएगा। राहुल गांधी अब ये साफ कर चुके हैं दिल्ली में कांग्रेस कोई गठबंधन नहीं करेगी. गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मात देने के मकसद से कांग्रेस दिल्ली में आप के साथ गठबधंन करना चाहती थी. 2014 में बीजेपी ने दिल्ली की सभी सातों सीटों पर जीत दर्ज की थी.  2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था. दोनों ही पार्टियों के सर्वे में संकेत मिले हैं कि यदि आप और कांग्रेस दिल्ली में अलग-अलग चुनाव लड़ती हैं तो इसका फायदा बीजेपी को मिलेगा.