पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत ने की ‘रशियन’ तैयारी

खबरें अभी तक। भारतीय सेना को पहले से और भी मजबूत और चीन से बेहतरीन डीफेंस सिस्टम देने के लिए रूस ने भारत से अपनी पुरानी दोस्ती निभाते हुए भारत के साथ 39 हजार करोड़ की डील की है. एस-400 त्रिउंफ डिफेंस मिसाइल सिस्टम डील जल्द फाइनल हो सकती है. इस डील के मुताबिक भारतीय सेना को एस-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम मिलेगा, जो दुश्मनों के हवा में ही पस्त करने की क्षमता रखता है. खास बात है कि ये त्रिउंफ सिस्टम पाकिस्तान के न्यूक्लियर हमले का करारा जवाब दे सकता है.

मिसाइलों में लगने वाला डिफेंस सिस्टम दुश्मनों के जासूस विमानों, मिसाइलों और ड्रोनों की पहचान 400 किलोमीटर की रेंज तक कर सकता है और उन्हें हवा में ही नष्ट भी कर सकता है. साथ ही यह एक साथ 26 लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है. दरअसल, बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से लगातार गोलीबारी और चीन की सीनाजोरी का जवाब देने के चलते इस डील को काफी अहम माना जा रहा है.बताया जा रहा है कि रूस से ये डील 2018-19 के बीच फाइनल की जा सकती है. डिफेंस मिनिस्ट्री के सूत्रों की माने तो सभी पांच एस-400 सिस्टम 54 महीने के अंदर डिलीवर हो सकते हैं.