सेक्टर 62 से मेट्रो रेल सेवा होगी शुरू, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

ख़बरें अभी तक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क टू में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। यात्रियों को मेट्रो की सुविधा शाम 4 बजे से मिलेगी।

सिटी सेंटर से इलेक्ट्रॉनिक सिटी (सेक्टर-62) के बीच मेट्रो रेल की सवारी की सुविधा मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को ग्रेटर नोएडा स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे

और इसी दौरान सिटी सेंटर से इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक 6.675 किलोमीटर लंबे मेट्रो कॉरिडोर का उद्घाटन भी करेंगे। इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन पर केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय हरदीप सिंह पुरी, यूपी के आबकारी व जिला प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह मौजूद रहेंगे। ग्रेनो में प्रधानमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण करने के लिए मेट्रो स्टेशन पर दो बड़े एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं। इसके अलावा एक स्क्रीन प्लेटफॉर्म पर लगाया गया है। प्रधानमंत्री जैसे ही हरी झंडी दिखाएंगे, इलेक्ट्रॉनिक सिटी से मेट्रो को सिटी सेंटर की ओर रवाना कर दिया जाएगा।

डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री ग्रेटर नोएडा में एक रैली से आज नोएडा सिटी सेंटर-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेक्‍शन का शुभारंभ करने वाले हैं। शाम चार बजे से ये सेवा आम लोगों के लिए शुरू हो जाएगी।’’