भंग हो सकती है हरियाणा विधानसभा! सीएम मनोहर ने की राज्यपाल से मुलाकात

ख़बरें अभी तक। हरियाणा में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट एक बार फिर से तेज़ हो गई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार रात करीब 8 बजे राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे है कि कहीं खट्टर सरकार विधानसभा भंग तो नहीं करने वाली.

 

बता दें कि शुक्रवार को सुबह 11 बजे हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक होनी है. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में सीएम कैबिनेट से विधानसभा भंग करने पर चर्चा कर सकते हैं. गौरतलब है कि अगर इस मीटिंग में कैबिनेट में विधानसभा भंग करने पर सहमति बन गई तो हरियाणा में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव में हो सकते हैं. हालांकि सीएम इससे पहले कई मौकों पर दोनों चुनाव के साथ में कराने से इन्कार कर चुके हैं.