हरियाणा सरकार ने नीति में किया संशोधन, अब DRY डे पर भी मिलेगी शराब

खबरे अभी तक। सरकारी रेवन्यू को बढ़ाने के लिए हरियाणा सरकार ने बड़ा कदम उठाया है.  जो शराब के शौकीन और शराब का कारोबार करने वालों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.

मनोहर सरकार ने पंजाब, चंडीगढ़ की तर्ज पर फैसला लिया है कि अब शराब पीने वाले स्वतंत्रता दिवस यानि 26 जनवरी और गणतंत्र दिवस यानि 15 अगस्त के मौके पर भी शराब का लुत्फ उठा सकते हैं.

प्रदेश सरकार ने 2018-19 के लिए बनाई गई आबकारी नीति में संशोधन किया है. संशोधन के स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस को शाम 5 बजे के बाद शराब के ठेके खोलने की अनुमति दे दी है. ये नीति एक अप्रैल से शुरू हो जाएगी.

इससे पहले इन दिनों के साथ महात्मा गांधी जयंती, लोकसभा, विधानसभा, पंचायती राज, नगर निकाय के चुनाव के दिन नियम अनुसार शराब के ठेके बंद रहते हैं.