दूनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में तीन हरियाणा के शहर शामिल, गुरुग्राम पहले नंबर पर

ख़बरें अभी तक वहीं प्रदूषित शहरों की सूची में हरियाणा के तीन शहर शामिल है. जिसमें गुरुग्राम तो विश्व में पहले नंबर पर वहीं फरीदाबाद चौथे नंबर पर है, तो जींद 20 वें नंबर पर है.

वहीं दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानियों में शामिल है। यह बात एयर विजुअल और ग्रीनपीस द्वारा जारी वायु प्रदूषण की रिपोर्ट में सामने आई है। इसके मुताबिक सबसे प्रदूषित राजधानियों में दूसरे नंबर पर बांग्लादेश की राजधानी ढाका, तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान की राजधानी काबुल, चौथे नंबर पर बहरीन की राजधानी मनामा, 5वें नंबर पर मंगोलिया की राजधानी उलानबातर, छठे नंबर पर कुवैत की राजधानी कुवैत सिटी, 7वें नंबर पर नेपाल का काठमांडु, 8वें नंबर पर चीन का बीजिंग, 9वें नंबर पर यूएई की राजधानी अबुधाबी और 10वें स्थान पर इंडोनेशिया का जकार्ता सबसे प्रदूषित राजधानियों में शामिल है। वहीं, सबसे प्रदूषित टॉप-10 शहरों में 5 एनसीआर के हैं।

प्रदूषित शहरों की सूची

रैंक शहर देश

1. गुड़गांव

2. गाजियाबाद

3. फैसलाबाद पाक

4. फरीदाबाद

5. भिवाड़ी

6. नोएडा

7. पटना

8. होटान चीन

9. लखनऊ

10. लाहौर पाक

11. दिल्ली

12. जोधपुर

13. मुजफ्फरपुर

14. वाराणसी

15. मुरादाबाद

16. आगरा

17. ढाका बांग्लादेश

18. गया

19. कशगर चीन

20. जींद

21. कानपुर

22. सिंगरौली

23. कोलकाता

24. पाली

25. रोहतक

26. मंडी गोबिंदगढ़