कमलनाथ का आरक्षण पर चुनावी दांव, अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 और सामान्य वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण

ख़बरें अभी तक। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अब अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण को 14 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी करने की घोषणा की है. लोकसभा चुनाव के चलते ये उनका बड़ा दाव माना जा रहा है. सागर में एक शासकीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण को 14 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी करने की घोषणा की है, साथ ही कमलनाथ ने घोषणा की है कि राज्य सरकार सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमज़ोर नागरिकों के लिए सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान भी लागू करेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार समाज में सभी वर्गों को आगे बढ़ने के समान अवसर देना चाहती है। गौरतलब है कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाया था कि मोदी सरकार द्वारा गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण देने की योजना को जानबूझकर मध्यप्रदेश में लागू नही कर रही है क्योंकि इससे कांग्रेस को युवाओं का वोट बीजेपी के पाले में जाने का डर सता रहा है.