पाकिस्तान ने मसूद अजहर के दो भाईयों समेत 44 लोगों को हिरासत में लिया

खबरें अभी तक। पुलवामा हमले के बाद भारत द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई के दस दिन बाद पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लिया है. आपको बता दें कि पाकिस्तान ने जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है. पाकिस्तान ने जैश सरगना मसूद अजहर के दो भाईयों मुफ्ती अब्दुर राऊफ और हमाद को हिरासत में ले लिया है.

बताया जा रहा है कि ये दोनों जैश के लिए काम करते थे. इसके अलावा पाकिस्तान ने 44 अन्य लोगों को भी हिरासत में ले लिया है. भारत द्वारा लगातार दबाव का असर पाकिस्तान पर साफ देखा जा सकता है. बता दें कि भारत द्वारा पाकिस्तान को भेजे गए डोजियर में इन दोनों का नाम भी शामिल है.