आपरेशन बालाकोट पर बोली महबूबा, सवाल उठाने वाले देशद्रोही नही

ख़बरेें अभी तक। भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक और कश्मीर में धारा 370 और 35-A जैसे मुद्दों पर विवादित बयान देने के बाद फिर महबूबा का एक ट्वीट सामने आया है,जिसमें वो कह रही है कि वायु सेना द्बारा पाक अधिकृत कश्मीर में किए गए आपरेश्न बालाकोट पर सवाल उठाना गलत नही है।

उन्होंने रविवार को कहा कि हमलों की सत्यता पर सवाल उठाने वालों को देशद्रोही कहा जाना गलत है, साथ ही महबूबा ने कहा कि विपक्षी दलों को हमले के मद्देनजर नोटबंदी, जीएसटी, बेरोजगारी और किसान संकट जैसे मुद्दों को छोड़कर पूरे चुनावी विमर्श को बदलने के झांसे में नहीं पड़ना चाहिए।उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों को बालाकोट अभियान की विश्वसनीयता के बारे में सवाल पूछने का अधिकार है विशेष रूप से तब जब इसके विवरण के बारे में भारत सरकार अस्पष्ट है।

महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पटना में की गई टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे कैसे दुश्मनों को मदद मिलती है। इससे भारत सरकार पर सवाल खड़ा होता है क्योंकि वह चुनावी लाभ लेने के लिए इसका फायदा उठाना चाहते हैं।