देश के सुरक्षाबल अब अत्याधुनिक राइफल एके-203 से होंगे लैस

खबरें अभी तक। अब भारतीय सेना अत्याधुनिक राइफल एके-203 से लैस होगी। जिसके लिए भारत सरकार रुस के साथ मिलकर अब एके सीरीज की सबसे हाइटेक राइफल एके-203 का निर्माण शुरू कराएगी, जिसे भविष्य में भारतीय सेना को दिया जाएगा। रूस से सहयोग से मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत ये निर्माण कार्य पूरा होगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को यूपी के अमेठी जिले में स्थित कोरवा ऑर्डिनेंस फैक्टरी में AK सीरीज की सबसे अत्याधुनिक राइफल एके-203 के निर्माण की योजना का औपचारिक उद्घाटन किया।

मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत भारत सरकार का एक रुसी कंपनी के साथ करार हुआ है, जो कि जॉइंट वेंचर के रूप में अमेठी में करीब 7.50 लाख असॉल्ट राइफलों का निर्माण करेगी। ये बंदूकें फिलहाल इस्तेमाल हो रही एके-47 और इंसास राइफल की जगह लेंगी ।शुरुआती तौर पर इन बंदूकों को भारतीय सेना, एयरफोर्स, नेवी के जवानों को दिया जाएगा। इसके बाद अर्धसैनिक बल और राज्य पुलिस के जवानों तक भी ये बंदूकें पहुंचाई जाएंगी। ये एके सीरीज की सबसे सबसे आधुनिक राइफल है। जिसमें से एक मिनट के अन्दर 600 गोलियां दागने की क्षमता है।