पाकिस्तान ने भारत को कॉमर्शियल विमानों को नहीं दिया एयरस्पेस

ख़बरें अभी तक। पाक नें भारत की कॉमर्शियल विमानों के लिए एयरस्पेस नहीं दिया है। पाकिस्तान ने कतर एयरवेज, गल्फ एयर को अपने हवाई अड्डों से विमानों के संचालन की मंजूरी दे दी है। बावजूद इसके लाहौर हवाई अड्डा कॉमर्शियल उड़ानों के लिए अब भी बंद रखा गया है। पाकिस्तान की ओर से एयरस्पेस यानी अपने देश के ऊपर से उड़ान भरने की मंजूरी न दिए जाने के कारण शनिवार को भी खाड़ी देशों से आने वाली उड़ानें अरब सागर के ऊपर से होकर आईं।

इंडिगो की शारजाह से लखनऊ और एयर इंडिया की दुबई से लखनऊ उड़ानें भी अरब सागर की ओर से आईं। अभी तक ये उड़ानें पाकिस्तान के एयरपोर्ट डेरा गाजी खां के ऊपर से होकर गुजर रही थीं। यह रास्ता छोटा पड़ता है। पाकिस्तान एयरपोर्ट प्रशासन ने इसके पूर्व 27 को ‘नोटम’ यानी नोटिस टु एयरमैन जारी किया था। यह नोटिस हवाई अड्डा प्रशासन जारी करता है। इसमें विमानों के संचालन पर रोक की बात कही गई थी। अभी फिर एक नोटम जारी करते हुए कुछ शर्तों के साथ विमान संचालन की अनुमति दी गई है। इनमें कुछ विमानन कंपनियों को कराची, पेशावर और इस्लामाबाद में उड़ान की अनुमति दी गई है। नोटिस के अनुसार पाकिस्तान एयरपोर्ट इस पर अगला फैसला सोमवार को वहां की सरकार से अनुमति के बाद लेगा।