विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान में हुए मानसिक प्रताड़ना का शिकार

ख़बरें अभी तक। विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान तीन दिन पाकिस्तान की कैद में रहने के बाद घर लौट आए हैं। शुक्रवार रात में वापस आए अभिनंदन फिलहाल दिल्ली स्थित आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। शनिवार को विंग कमांडर से रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर एंड आर अस्पताल में मुलाकात की। उन्होंने उनसे पाकिस्तान में उनके प्रति किये गये बर्ताव और उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली है। इस मुलाकात के बीच एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान में शारीरिक प्रताड़ना नहीं दी गई लेकिन उन्हें मानसिक उत्पीड़न से जरूर गुजरना पड़ा है। अभिनंदन को करीब 60 घंटे तक पाकिस्तान की कस्टडी में रहना पड़ा था और इस दौरान उन्हे मानसिक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा।