प्रदेश में बारिश से लुढ़का पारा, किसानों की चिंताए बढ़ी

ख़बरें अभी तक। हरियाणा में हिसार और रोहतक के साथ अन्य कई इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही है. मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. रुक-रुक कर हो रही बे-मौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. हाल में हुए ओलावृष्टि ने किसानों को फिर से परेशानी में डाल दिया था. वहीं सर्दी के मौसम में तेज बारिश तो कभी तेज धूप ने किसानों की समस्या बढ़ा दी है.

वहीं तेज बारिश के साथ हवाओं से मौसम में गिरावट दर्ज की गई है. जिसके कारण तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है.

बता दें कि प्रदेश में कई जगह पर लगातार बारिश हो रही. चंडीगढ़ के साथ-साथ रोहतक कुरुक्षेत्र, करनाल व सोनीपत में मेघा बरस रहे है.