वायुसेना के नियमों के तहत होगी अंभिनंदन से पुछताछ

ख़बरें अभी तक। वायुसेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की घर वापसी शुक्रवार रात को हो चूकी है। तय नियमों के तहत वायुसेना अब उनके स्वास्थ्य की जांच करवाएगी। जांच के चलते अभिनंदन अभी घर नही जा पाएंगे। विंग कमांडर के स्वास्थय की जांच तीन चरणों में होगी। 
1. सबसे पहले रेडक्रॉस मेडिकल जांच करेगी
इसमें देखा जाएगा कि उन्हें कितनी चोटें लगी हैं? कैसे लगी होंगी? क्या टॉर्चर किया गया? टॉर्चर हुआ तो किस स्तर का था? उन्हें ड्रग्स तो नहीं दी गईं? बता दें कि जेनेवा संधि के अनुसार युद्धबंदियों से अमानवीय बर्ताव नहीं हो सकता। उन्हें किसी तरह का टॉर्चर नही दिया सकता ।
2. एयरफोर्स पूछताछ करेगी, सरकार को बताएगी
अभिनंदन को दिल्ली के पालम टेक्निकल एरिया में सबसे पहले एयरफोर्स की टीम के सवालों से गुजरना होगा। जैसे पाक में क्या पूछा? कितनी बार पूछताछ हुई? क्या जवाब दिए? इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी।
3. रॉ और आईबी अलग-अलग जांच करेंगी
ये पूछताछ काफी अहम है। रॉ और आईबी अलग-अलग अभिनंदन के साथ हुए बर्ताव की डिटेल तैयार करेंगी ।