सीएम ने अंतिम बजट किया पेश इसी दौरान बदल डाली ईवीएम की परिभाषा

खबरें अभी तक। हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के अंतिम दिन सदन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वे पहले भी कह चुके हैं कि हरियाणा विधानसभा का चुनाव अपने निश्चित समय पर होगा और इससे पहले हरियाणा विधानसभा का एक ओर सत्र आगामी अगस्त माह में होगा. उन्होंने कहा कि वैसे तो सारे देश में चर्चा हो रही है कि प्राय: सभी चुनाव एक साथ हो लेकिन यह पार्लियामेंट और राष्ट्रीय स्तर पर संभव होगा.

Image result for सीएम ने विपक्ष पर ली चुटकी, ईवीएम का बताया ये मतलब

इसी दौरान उन्होंने कहा कि सरकार का यह 5वां बजट सत्र था जो 20 फरवरी से 27 फरवरी यानी आठ दिनों तक चला. इस दौरान विधानसभा की आठ सिटिंग हो पाई और महत्वपूर्ण कार्य हो पाए. इसी प्रकार वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने भी 5वां बजट प्रस्तुत किया जिस पर भी सार्थक चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि इन आठ सिटिंग में 30 घंटो की चर्चा की गई. वहीं दूसरी और ईवीएम मशीन पर बोलते हुए उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा उन्होंने ईवीएम का मतलब यहां पर इनके लिए (कांग्रेस) “ई- एक,वी-वहम,एम-मेरा हैं”.