हिमाचल: कांग्रेस कार्यालय में खुफिया कैमरों से कार्यकर्ताओं पर रहेंगी नजर

ख़बरें अभी तक: हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं की हरकतों पर अब नजर रहेगी। शिमला स्थित राजीव भवन में कांग्रेस दफ्तर में मारपीट के बाद खुफिया कैमरे लगाए जा रहे हैं। बता दें कि हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में जनरल हाउस से पहले हाईकमान ने सीसीटीवी कैमरे लगाने के फरमान दिए हैं। इसके बाद से पार्टी के प्रदेश कार्यालय में खुफिया कैमरे लगाने शुरु कर दिए गए है। गौरतलब है कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के पदभार संभालने से पहले राजीव भवन में कांग्रेस नेताओं के सामने कार्यकर्ताओं ने आपस में मारपीट की थी।

इसके बाद एक कार्यकर्ता ने दूसरे गुट के कार्यकर्ताओं के खिलाफ थाना सदर में एफआईआर भी दर्ज की थी। जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस की खासी किरकिरी हुई थी। इस पूरे घटनाक्रम से सबक लेते हुए राजीव भवन में खुफिया कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया। पार्टी के महासचिव रजनीश किमटा ने कहा कि राजीव भवन में 25 फरवरी को होने वाली आमसभा से पूर्व सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। जिसके बाद कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा सकेगी।