राजनीतिक दलों के खिलाफ कार्रवाई न करने के लिए हाई कोर्ट ने लगाई निर्वाचन आयोग को फटकार

ख़बरें अभी तक। राजनीतिक दलों के खिलाफ आय व खर्च के मामले में कोई कार्रवाई न करने के पर हाई कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को फटकार लगाई है। राजनीतिक दलों की आय व खर्च को लेकर गैर-सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म ने जनहित याचिका दायर की है। याचिका पर सुनवाई के दौरान मंगलवार को निर्वाचन आयोग ने कहा कि वह खर्च की जानकारी देने के संबंध में लगातार राजनीतिक पार्टियों को पत्र लिख रहे हैं।

पीठ ने इस जवाब पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आपने पत्र लिखा और उन्होंने जवाब नहीं दिया? अब आगे क्या? अगर आदेश का पालन नहीं हुआ तो आप अदालत को बताइए अब आप क्या करने जा रहे हैं ? आपके पास क्या अधिकार हैं? आपका जवाब आपकी तरफ से शक्तिहीनता दिखा रहा है। हाई कोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति राजेंद्र मेनन व न्यायमूर्ति वीके राव की पीठ के पास ये मामला है।