भारतीय सेना ने मार गिराया पाकिस्तान से जासूसी के लिए भेजा गया ड्रोन

ख़बरें अभी तक। पुलवामा में आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारत ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला किया। इसमें बड़ी संख्या में आतंकवादी व उनके प्रशिक्षक मारे गए हैं। वहीं भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक से दोनों मुल्कों की सीमा पर हलचल बढ़ गई है। इस बीच गुजरात के कच्छ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मंगलवार को पाकिस्तान के एक ड्रोन को मार गिराया गया। ड्रोन का मलबा कच्छ के अब्दासा तालुका के ननघाटाद गांव के पास दिखा है। बताया जा रहा है कि यह ड्रोन पाकिस्तान से भारत की जाजूसी के लिए भेजा गया था।

वहीं मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे है। घटना मंगलवार तड़के के बताई जा रही है। आधिकारिक सूत्रों के माने तो जवानों ने कैंप के पास एक उड़ती हुई चीज देखी। उन्हें समझ आ गया कि वह ड्रोन था, जिसे पाकिस्तान से जाजूसी के लिए भारत की सीमा पर भेजा गया था। जवानों ने बिना कोई देर किए मिसाइल से उस ड्रोन पर निशाना साधा। मिसाइल का निशाना सीधे ड्रोन पर लगा और वह तेज धमाके के साथ नीचे आकर गिर गया। आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग वहां पहुंच गए। गांववाले मौके पर पहुंचे और ड्रोन का मलबा देखा।