उत्तर प्रदेश के बाद उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में सपा और बसपा का गठबंधन

खबरें अभी तक। उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी एक साथ मिलकर चुनाव लेड़ेंगी. इस बात की जानकारी सपा मुखिया अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी है. उत्तराखंड के अलावा मध्यप्रदेश में भी सपा और बसपा गठबंधन के तहत ही चुनाव लड़ेंगी. इस गठबंधन के तहत मध्य प्रदेश में सपा महज तीन सीटों- बलाघाट, टीकमगढ़ और खजुराहो सीट पर चुनाव लड़ेगी बाकी सभी सीटों पर बसपा के प्रत्याक्षी चुनाव लड़ेंगे.

वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में सपा एक ही सीट पर अपने प्रत्याक्षी को खड़ा करेगी तो बसपा बची चार सीटों में अपने प्रत्याक्षीयों को मैदान में उतारेगी. उत्तर प्रदेश में भी सपा और बसपा गठबंधन के तहत ही चुनाव लडेगी. उत्तर प्रदेश में सपा 37 सीटों में तो बसपा 38 सीटों में चुनाव लड़ सकती हैं. इस गठबंधन में राष्ट्रीय लोकदल को भी तीन सीटें दी गई हैं तो कांग्रेस के गढ़ अमेठी और रायबरेली में गठबंधन कोई प्रत्याक्षी नहीं उतारेगा.