महबूबा की धमकी : 35ए से छेड़छाड़ पड़ सकती है महंगी

ख़बरे अभी तक। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीर में धारा 35ए और अनुच्छेद 370 पर कोई बड़ा फैलसा होने के कयास लगातार लगाए जा रहे है। इसी बीच पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती का बड़ा बयान सामने आया है। महबूबा ने चेतावनी भरे स्वरों में कहा है कि अगर अनुच्छेद 370 और 35 ए से किसी तरह की छेड़छाड़ की गई तो जम्मू-कश्मीर को भारत का अंग बनाने वाली संधि अमान्य हो जाएगी। महबूबा ने आगाह किया कि यदि विशेष प्रावधान को रद किया जाता है तो हालात बिगड़ने के लिए कश्मीरियों को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर और भारत के बीच संवैधानिक संपर्क है। इंस्ट्रूमेंट ऑफ  एक्सेशन (जम्मू-कश्मीर को भारत का अंग बनाने वाला दस्तावेज) अनुच्छेद 370 पर निर्भर करता है, जो अनुच्छेद 35 ए से अभिन्न रूप से जुड़ा हुआ है। इसमें किसी छेड़छाड़ से ट्रीटी ऑफ  एक्सेशन (जम्मू-कश्मीर को भारत का अंग बनाने के लिए की गई संधि) अमान्य हो जाएगी। महबूबा का कहना है कि ऐसा होने से घाटी में हालात तनावपूर्ण हो जाएगे और इसके लिए कश्मीरियों को जिम्मेदार न ठहराया जाए।