एचपीयू फर्जी डिग्री मामला : फेल छात्रों के सीरियल नंबर लेकर बनाई गयी थी फर्जी डिग्रियां

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में चर्चित फर्जी डिग्रियां बनाने के मामले में फिर एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस केस के मांस्टरमांइड आरोपी ने एचपीयू में फेल छात्रों के सीरियल नंबर लेकर फर्जी डिग्रियां बनाई थी। जांच में पता चला है कि डिग्रियां फर्जी हैं, लेकिन इन पर अंकित नंबर वे हैं जो फेल सर्टिफिकेट पर छात्र को एचपीयू से ही जारी किए थे। डिग्री पर रजिस्ट्रेशन नंबर, स्टैंप और साइन एचपीयू के ही हैं, लेकिन मास्टरमांइड ने फेल छात्र की डिग्री को स्कैन करके उसमें नंबरों को बदलकर फर्जी डिग्री तैयार की थी।

शिमला पुलिस अभी तक फर्जी डिग्री मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस अब तक आरोपियों से 8 फर्जी डिग्रियां बरामद कर चुकी है। एचपीयू के रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपियों से जो फर्जी डिग्रियां पुलिस के हाथ लगी हैं, वे एचपीयू से जारी हुई हैं। इन डिग्रियों पर सीरियल नंबर भी सही हैं। एचपीयू ने इन डिग्रियों को फेल और कंपार्टमेंट वाले छात्रों को जारी किया था। लेकिन मास्टरमाइंड ने करोड़ों की कमाई के चक्कर में एचपीयू से जारी इन डिग्रियों के आधार पर फर्जी डिग्रियां तैयार कर जरूरतमंद छात्रों को बेच दीं।  पुलिस जांच कर रही है कि आरोपी मास्टरमांइड ने फेल और कंपार्टमेंट वाले छात्रों की फर्जी डिग्रियां खुद बनवाईं हैं या एचपीयू के सीरियल नंबर फर्जी तरीके से जुटाए हैं।