आय से अधिक संपति के मामले में वीरभद्र सिंह के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में चलेगा मुकदमा,आरोप हुए तय

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोप तय करते हुए पटियाला हाउस कोर्ट ने मुकदमा चलाने का निर्देश दिया है। इस मामले में बाकी आरोपियों पर पिछले साल 10 दिसंबर को आरोप तय हो चुके है। विशेष जज अरुण भारद्वाज ने आरोप तय करने के बाद मुकदमे की गवाही के लिए 3,4 और 5 अप्रैल की तारीख तय की है।वहीं, अदालत ने वीरभद्र और उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह की अर्जी पर सीबीआई से जवाब मांगा है।

गौरतलब हो कि वीरभद्र सिंह ने इस मामले में निचली अदालत के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती थी । कोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति मामले में वीरभद्र और उनकी पत्नी समेत नौ लोगों के खिलाफ आरोप तय किए थे। दूसरी ओर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इसी मामले में वीरभद्र के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत पूरक आरोप दाखिल कर दिया। एजेंसी का कहना है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने काले धन का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग में किया था। अदालत 18 मार्च को इस पर सुनवाई करेगी।