लखनऊ: मस्जिद में शोक सभा में गायत्री मंत्र गाकर शहीदों को दी गई श्रद्धाजंलि

ख़बरें अभी तक। पुलवामा आतंकि हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजंलि देने के लिए गुरूवार को रायबरेली रोड पर स्थित मस्जिद में आयोजित शोक सभा में गायत्री मंत्र गाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं इस शोक सभा में सभी धर्मों के लोगों ने अपने-अपने तरीके से प्रार्थना कर शहीदों को नमन किय और श्रद्धाजंलि दी। इस दौरान सभी ने कैंडल मार्च निकालकर वन्दे मातरम और जयहिंद के नारे भी लगाए गए।

ऑल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड की अध्यक्ष शाहिस्ता अम्बर ने बताया कि देश में हमारे जवान शहीद हुए है जिससे पूरे देश में शोक की लहर है। उन्होंने कहा कि सभी को एकजुट होकर खड़े होना चाहिए। साथ ही सभी धर्मों के लोग आपस में एकता बनाये रखें और अपने जवानों का हौसला बढाएं। बता दें कि सभी धर्मों के सहयोग से उन्होंने 31 हजार की धनराशि शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के राहतकोश में दी है।