विंग कमांडर साहिल गांधी का पार्थिव शरीर पहुंचा हिसार, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

ख़बरें अभी तक। विंग कमांडर साहिल का पार्थिव शरीर वीरवार सुबह हिसार पहुंचा। एयर-शो हादसे का शिकार हुए विंग कमांडर साहिल गांधी का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। आज तकरीबन 12 बजे विंग कमांडर साहिल गांधी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।

जानकारी के अनुसार साहिल का शव बुधवार को हिसार नहीं पहुंच सका। इसका कारण बंगलूरू में उनके शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई में अधिक समय लगना बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम के अलावा अन्य कई औपचारिकताओं के चलते बुधवार को शव लाने में दिक्कतें आई। देर रात तक सारी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है और सुबह शव हिसार पहुंचा।

बता दें कि बंगलूरू में एयर शो का पूर्वाभ्यास चल रहा था। इसी अभ्यास के दौरान दो विमान आपस में टकरा गए, जिसमें दो पायलट घायल हुए थे और विंग कमांडर साहिल गांधी की मौत हो गई थी।