आधार सुरक्षित है तो धोनी की जानकारी कैसे लीक हुई ?

खबरें अभी तक। काफी समय से आधार कार्ड को लेकर एक पेंच फंसा हुआ है जिसपर लगातार बहस जारी है. आधार की अनिवार्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पिछले दो दिनों से सुनवाई चल रही है. सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की बेंच इस मामले पर सुनवाई कर रही है. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार आधार की सुरक्षा को लेकर कई बार दावे कर चुकी है. बहस के दौरान पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी जिक्र हुआ.

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि सरकार लगातार आधार के फुलप्रूफ होने का दावा कर रही है, लेकिन अभी हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी का डाटा लीक हो गया था. आपको बता दें कि कुछ समय पहले ट्विटर पर महेंद्र सिंह धोनी की आधार कार्ड के लिए फिंगर प्रिंट लेते हुए फोटो वायरल हुई थी. इस पर उनकी पत्नी साक्षी ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से नाराजगी व्यक्त की थी.

ये था पूरा मामला?

पिछले साल मार्च में आईटी मिनिस्ट्री से जुड़े एक ट्विटर हैंडल से धोनी के आधार से जुड़े फॉर्म की जानकारी ट्वीट कर दी गई. इस पर साक्षी ने सवाल उठाते हुए रविशंकर प्रसाद से पूछा था कि प्राइवेसी नाम की कोई चीज है या नहीं?दरअसल, आईटी मिनिस्ट्री से जुड़े लोग धोनी के घर जाकर उनके आधार से जुड़ी चीजें अपडेट कर रहे थे. इसी का प्रचार ट्विटर से किया गया. इसी क्रम में एक ट्वीट में धोनी का फॉर्म भी पोस्ट कर दिया गया, जिस पर आपत्ति जताते हुए साक्षी ने रविशंकर प्रसाद से सवाल-जवाब किए.

मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, ‘अगर आपको इंश्योरेंस चाहिए तो आप प्राइवेट पार्टी के पास जाते हैं. अगर आपको फोन चाहिए तो आप प्राइवेट पार्टी के पास जाते हैं. अगर प्राइवेट कंपनी आपसे एड्रेस प्रूफ मांगती है, तो आपको कोई दिक्कत नहीं. लेकिन सरकार मांगती है तो ये आपकी पहचान से जुड़ जाता है.’