हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय फर्जी डिग्री मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय फर्जी डिग्री मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। दूरवर्ती शिक्षा संस्थान से एमए की पढ़ाई कर रहे अर्थशास्त्र के छात्र ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की एक दर्जन फर्जी डिग्रियां बनाकर लोगों को बेच दीं। डीएसपी हेडर्क्वाटर प्रमोद शुक्ला के मुताबिक फर्जी डिग्रियों को बनाने वाला जिला सोलन का खेमराज एचपीयू में पढ़ाई कर रहा है। यही नहीं, आरोपी ने इससे पहले कंप्यूटर की भी पढ़ाई की है।

खेमराज ने पैसे कमाने के लालच में फर्जी डिग्रियां बनाने का काम शुरू किया। इसके बाद नादौन के आरोपी संजीव कुमार के साथ ग्राहकों को फर्जी डिग्रियां बेचने का काम शुरू कर दिया। खेमराज ने पुलिस जांच में कबूला है, कि वह 2017 से फर्जी डिग्रियां बनाने का काम करता है। नवंबर 2017 में संजीव कुमार ने हजारों रुपये देकर खेमराज से फर्जी डिग्री बनाने के लिए संपर्क किया। इसके बाद खेमराज ने कंप्यूटर, स्कैनर और प्रिंटिंग का सामान खरीदा।

वहीं इस मामले में पुलिस अब एचपीयू प्रशासन से संपर्क कर रही है। एचपीयू की फर्जी डिग्री मामले में पुलिस अभी तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।