हिमाचल: शिमला के डाउनडेल में पुलिस की रेड नशे की खेप के साथ एक गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक। हिमाचल में नशे का कारेबार बड़ता जा रहा है। एस पर रोक लगाने के लिए प्रशासन और पुलिस भी सख्त कदम अठा रही है। इसी के चलते पुलिस और शिमला प्रशासन ने राजधानी में मंगलवार को डाउनडेल में 50 पुलिस कर्मियों ने छापेमारी करके नशा के सामान के साथ अन्य सामान बरामद किया है।

बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा दो घंटे तक सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस की चार टीम सिविल ड्रेस में डाउनडेल पहले पहुंच गई थी। जैसे ही पुलिस ने डाउनडेल की तरफ बढ़ना शुरू किया तो पूरे ढारों में खलबली मच गई। रास्ते से गुजरने वाले हर व्यक्ति से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी. इसी बीच 12 बोतल शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है। ढारों में रहने वालों में पुलिस की दबिश से डर अब बढ़ता जा रहा है।

डीएसपी प्रमोद शुल्ला ने बताया कि सूचना मिली थी कि डाउनडेल में नशे का कारोबार चलता है, इसलिए जिला प्रशासन द्वारा वहां दो घंटे तक सर्च अभियान चलाया गया।