पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह का बयान : हमले के प्रभाव के अनुरुप ही लिया जाएगा एक्शन

ख़बरें अभी तक। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले को लेकर विदेश राज्यमंत्री और देश के पूर्व सेना प्रमुख जरनल वीके सिंह ने बड़ा बयान दिया है। पूर्व सेना प्रमुख ने कहा कि जितना बड़ा आतंकी हमला हुआ है, उसके प्रभाव के अनुरुप ही एक्शन होगा।

हालांकि, उन्होंने कहा कि हर एक्शन में समय लगता है, क्योकि तथ्यों का सही विश्लेषण करना जरुरी है। वीके सिंह ने ये भी कहा कि इस समय विपक्ष को भी सरकार के साथ आना चाहिए ताकि सभी दलों की साँझेदारी बने और पूरी दुनिया को पता चले कि भारत एखजुट है। इसके अलावा, विदेश राज्यमंत्री ने कहा कि हमले के बाद 48 देशों का समर्थन भारत को मिला है।