बीजेपी-शिवसेना के गठबधंन पर अहमद पटेल का कटाक्ष, यह महामिलावट है या महाभय

ख़बरे अभी तक। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच भी गठबंधन हो गया है। इस गठबंधन में बीजेपी 25 और शिवसेना 23 सीटों के साथ चुनावी मुकाबले में उतरेगी। बीजेपी-शिवसेना के इस गठबधंन पर कांग्रेस ने जबानी हमला बोलते हुए सवाल करते हुए कहा है कि यह महामिलावट है या फिर महाभय।

पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने ट्वीट करते हुअ कहा कि ‘पहले बिहार, फिर महाराष्ट्र और अब तमिलनाडु, एक के बाद एक बीजेपी गठबंधन बनाने में लगी है।’ उन्होंने कहा, ‘सबसे बड़ा महासवाल- ‘पहले बिहार, फिर महाराष्ट्र और अब तमिलनाडु, एक के बाद एक बीजेपी गठबंधन बनाने में लगी है।’ उन्होंने कहा, ‘सबसे बड़ा महासवाल-यह महामिलावट है या महाभय?’ ?’ ।