अब घर बैठे होंगे श्रद्धालुओं को मां नयनादेवी के दर्शन, जिला प्रशासन ने 1.5 करोड़ रुपए का प्रोपोजल सरकार को भेजा

खबरें अभी तक। विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां नयना देवी के दर्शन अब आनलाइन भी संभव हो सकेंगे, साथ ही श्रद्धालु मां की लाइव वीडियो आरती के ही साथ इसका ऑडियो प्रसारण भी सुन सकेंगे। जिला प्रशासन लाइव ऑडियो के लिए 40 जगह लाउड स्पीकर लगाएगा। इसके अलावा 15 से 16 जगहों पर एलईडी लगाकर मां के लाइव दर्शन व लाइव आरती चलाई जाएगी। मां नयनादेवी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।

इस पूरी व्यवस्था को अमलीजामा पहनाने के लिए जिला प्रशासन ने 1.5 करोड़ रुपए का प्रोपोजल तैयार कर सरकार को भेज दिया है।अब प्रदेश सरकार इस प्रोपोजल को अप्रूवल के लिए केंद्र सरकार (मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर) को भेजेगी। मां नयनादेवी के दर्शन करने के लिए भारत सहित कनाडा, अमरीका, इंग्लैंड, फ्रांस, बेल्जियम और अन्य देशों से श्रद्धालु शीश नवाने पहुंचते हैं। अब इस नई सुविधा के तहत देश विदेश के सभी श्रद्धालु घर बैठे मां के दर्शन कर सकेंगे।