देश के दुश्मनों को मिलना चाहिए करारा जवाब, पुलवामा अटैक पर बोले ओम प्रकाश चौटाला

खबरें अभी तक। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमों ओम प्रकाश चौटाला ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि देश के भीतर और बाहर बैठे दुश्मनों को जवाब दिया जाना चाहिए। चौटाला ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि समय आ गया है जब देश के भीतर और बाहर बैठे दुश्मनों को करारा जबाव दिया जाए और ऐसे किसी भी कदम में पार्टी केंद्र सरकार का सहयोग और समर्थन करेगी।

उन्होंने इस आत्मघाती हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। चौटाला ने कहा कि इस दुख की घड़ी में वह और उनकी पार्टी शहीदों के परिवारों और देश के साथ एकजुट खड़ी है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी थी, जिसमें 44 जवान शहीद हो गए। जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।