सीएम जयराम ठाकुर पहुंचें दिल्ली, अरुण जेटली से की मुलाकत

खबरें अभी तक। जीएसटी काउंसिल की बैठक में पहुंचे हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली में डटे हुए हैं। सीएम जयराम ठाकुर ने पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकत की। वहीं नई दिल्ली विज्ञान भवन में आयोजित प्री बजट मीटिंग के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के सामने अपनी बात रखी।

इस बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों ने भाग लिया हैं।   मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने उद्योगों में पहले पांच वर्षों के लिए कर में शत-प्रतिशत और अगले पांच वर्षों के लिए 50 प्रतिशत छूट प्रदान करने के लिए लिए केन्द्र सरकार से आग्रह किया।

इसके अलावा, पर्वतीय राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए सात वर्षों की अवधि के लिए ब्याज में सात प्रतिशत की छूट प्रदान करने का भी आग्रह किया।