हिमाचल प्रदेश की चोटियों पर फिर भारी हिमपात, मैदानी इलाकें भी ठड़ की चपेट में

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के अलावा कुल्लू, मनाली, किन्नौर, चंबा समेत कई ​जगहों पर फिर बर्फबारी हुई। बर्फबारी के चलते शिमला की कई सड़कें प्रभावित हुई हैं। हालांकि छोटे वाहनों के लिए मार्ग खोल दिए गए हैं, लेकिन अभी भी बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगी हुई है। सडकों की मरमत का कार्य लगातार जारी है।

कुल्लू, मनाली, किन्नौर, चंबा के अलावा भी कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है और मैदानी इलाकों में भी बारिश के कारण ठड़ बढ़ गई है। मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिनभर मौसम खराब रहने की आशंका है, जिसके चलते ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की स्थिति रहेगी।