पुलवामा आतंकी हमला: 40 जवान शहीद,विश्व भर के देशों ने की भर्तसना

ख़बरें अभी तक।पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत के समर्थन में कई देश आ गये है जो इस दुखद आतंकी हमले के निंदा कर रहे है। जर्मनी ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा वह अपने रणनीतिक सहयोगी भारत के साथ खड़ा है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया, तुर्की और चेक रिपब्लिक ने भी इस हमले को निदनीय बताया है। इसके अलावा अमेरिका, रूस और फ्रांस समेत दुनियाभर के कई देशों ने इस हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा है कि आतंकवाद के खतरे से लड़ने के लिए वे भारत के साथ खड़े हैं।

पुलवामा में गुरुवार को तब एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया जब जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायीन आतंकी ने आईईडी विस्फोटकों से लदी गाड़ी से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी। लेथपोरा कस्बे के नजदीक श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर यह आत्मघाती हमला हुआ। तब सीआरपीएफ जवानों की कई गाड़ियों का काफिला सड़क से गुजर रहा था। इमें कम से 40 जवान शहीद हो गए और कई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस वक्त की है, जब 78 गाड़ियों के काफिले में 2,547 सीआरपीएफ जवान जम्मू के ट्रांजिट शिविर से श्रीनगर की ओर जा रहे थे। अमेरिका ने आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि आतंकवाद को खत्म करने में वह भारत के साथ खड़ा है।