करनाल के डिंगर माजरा गांव से शहीद हुए बलजीत का राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार

ख़बरें अभी तक। श्रीनगर के पुलवामा में डिंगर माजरा गांव के लाल शहीद हो गए. जवान बलजीत सिंह का उनके गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. जवान बलजीत 50 राष्ट्रीय राइफल में हवलदार के पद पर तैनात थे.

बता दें कि पिछले दिन बलजीत सिंह का पार्थिव शरीर जम्मू कश्मीर से हेलीकॉप्टर द्वारा अंबाला कैंट लाया गया। शहीद बलजीत सिंह के अंतिम दर्शन के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा और अंतिम विदाई के दौरान गांव के लोगों की आंखे नम दिखाई दी

पत्नी अरुणा ने कहा कि एक दिन पहले ही मुझसे हुई थी. बोल रहे थे छुट्टी मंजूर हो गई है, जल्दी आऊंगा, बच्चों और पिता जी का ख्याल रखना. परिवार के लोगों ने बताया कि दीपावली पर एक महीने की छुट्टी गांव में परिवार के साथ बिताकर गए थे. बुधवार सुबह पैतृक गांव डिंगर माजरा में अंतिम संस्कार किया गया. जिला प्रशासन के लोग भी गांव में पहुंचे. विधायक हरविंद्र कल्याण भी शोक प्रकट करने गांव में पहुंचे.