भारत में लॉन्च होते ही इस कार ने सभी ऑटोमोबाइल्स कंपनीज के होश उड़ा दिए

खबरें अभी तक। रेंज रोवर ने अपने नए मॉडल को भारत में लॉन्च किआ है. 2018 की रेंज रोवर एडिशन लैंडमार्क ने भारत में लॉन्च होते ही भारत में धूम मचा दी है. खास बात यह रही है कि इस स्पेशल एडिशन को इस स्टाइलस एसयूवी के 6 साल पूरे होने के मौके पर लॉन्च किया गया

नई रेंज रोवर इवोक की कीमत 50.20 लाख रुपये है. कार में लगा 2.01 लीटर का इंजेनियम डीजल पॉवरट्रेन इंजन 177bhp की पावर और 430 एनएम का टोर्क जेनरेट लैंडमार्क एडिशन में कई बदलाव भी किए गए हैं. इसमें डायनमिक बॉडी स्टाइल किट, बॉडी कलर्ड डोर क्लैडिंग, फेंडर वेंट जैसी चीजें लगाई गई हैं. इसके अलावा इस एसयूवी में 18 इंच वील लगाया गया है.

यह कार सिर्फ 9 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो यह 195 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है. बता दें, इस कार को 2011 में लॉन्च किया गया था. भारत में यह कार उसी साल नवंबर में पेश की गई थी और उस वक्त यह लोगों को काफी पसंद आई थी. एसयूवी सेगमेंट में मर्सेडीज, बीएमडब्लू, लेक्सस और आउडी जैसी कई कंपनियां भी अपनी कारों के अपडेट लॉन्च कर रही हैं.