हिमाचल: ट्रक ने 9 लोगों को कुचला,पिता-पुत्र सहित भतीजी की मौत

ख़बरें अभी तक।  जिला ऊना की नगर पंचायत टाहलीवाल बाजार में शुक्रवार दोपहर हाइड्रोजन गैस के सिलिंडरों से भरा एक तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू हो गया। ट्रक ने सड़क पर जा रहे दोपहिया वाहन और पैदल जा रहे नौ लोगों सहित एक दर्जन छोटे-बड़े वाहनों को कुचलते हुए दुकानों में घुस गया। बता दें कि ट्रक ने करीब सात दुकानों को चपेट में ले लिया। बता दें कि हादसे में पिता-पुत्र सहित तीन साल की भतीजी की मौके पर मौत हो गई, जबकि छह गंभीर घायल हो गए। हादसे के दौरान बाजार में अफरातफरी और चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद टाहलीवाल चौक पर लंबा जाम लग गया। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने से हादसा बताया जा रहा है।

मृतकों में हरोली के कर्मपुर निवासी संजीव कुमार (38), पुत्र आयुष (7) और भतीजी प्राची (3) शामिल हैं। पुलिस के जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार दोपहर ट्रक नंगल की ओर जा रहा था। ट्रक बेकाबू होकर खड़े आठ बाइक, दो कारों को टक्कर मारकर दुकानों के छज्जे तोड़ता हुआ अंदर घुस गया। हादसे में घायल ममता कुमारी निवासी कर्मपुर, सुभाष निवासी बट्टकलां, दाता राम निवासी ललड़ी, मनप्रीत निवासी अमृतसर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा दिया गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।