राजस्थान में गुर्जर आंदोलन के चलते रेल मार्ग बाधित, कई ट्रेनों के रुट बदले

ख़बरें अभी तक। राजस्थान के सवाई माधोपुर में गुर्जर आंदोलन के चलते इसका असर मथुरा में भी देखने को मिल रहा है। मथुरा से भरतपुर कोटा होकर मुंबई जाने वाली पांच ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया। इन ट्रेनों को आगरा भोपाल के रास्ते गुजारा जा रहा है।

शुक्रवार शाम को सवाई माधोपुर में गुर्जरों द्वारा आंदोलन शुरू करने और रेल पटरियों पर कब्जा करने की सूचना रेलवे प्रशासन को मिली। इस पर आगरा कंट्रोल रूम की ओर से मथुरा के रेलवे अफसरों को भरतपुर, सवाई माधोपुर कोटा होकर जाने वाली ट्रेनों को डायवर्ट करने के निर्देश दिए।

जिस समय आगरा से यह मैसेज मिला उस वक्त दिल्ली मुंबई गरीब रथ गाड़ी मथुरा और भरतपुर के बीच थी। उस ट्रेन को भरतपुर से वाया बांदीकुई होकर गुजारा गया। इसके अलावा मथुरा से गुजरने वाली मुंबई अमृतसर जनता एक्सप्रेस, नई दिल्ली मुंबई अगस्त क्रांति एक्सप्रेस, निजामुद्दीन मुंबई राजधानी एक्सप्रेस, अमृतसर से मुंबई जाने वाली पश्चिम एक्सप्रेस को आगरा भोपाल के रास्ते होकर गुजारा गया।