हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर की ऊंची पहाड़ियों पर एक बार फिर जमकर हुई बरसात और ओलावृष्टि

ख़बरें अभी तक। भूमि हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर की ऊंची पहाड़ियों पर एक बार फिर जमकर हुई बरसात  और ओलावृष्टि  ठंड के प्रकोप से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त और विश्व बिख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी जी में  जमकर पड़े ओले , घरों की छते बर्फ की सफेद चादर से ढकी।

गुप्त नवरात्रों के दौरान माता  श्री नैना देवी जी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक तेज  ठंडी हवाओं बरसात और ओलावृष्टि से हुए परेशान स्थानीय लोग और दुकानदार अंगीठी शेकने को मजबूर पिछले कल से हो रही लगातार बरसात का दौर अभी भी जारी। आसमान पर छाए काले बादल दिन में अंधेरा। हालांकि तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है।