फिर गर्माया सबरीमाला विवाद, केरल सरकार उतरी विरोद्ध में

ख़बरें अभी तक: सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश का मामला एक बार फिर सर्वोच्च अदालत में पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट में कुल 64 याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है, जिनमें कई पुनर्विचार याचिकाएं भी शामिल हैं । सबरीमाला मन्दिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर विवाद लंबे समय से जारी है। याचिकाकर्ताओं का ये मत है कि एक प्रथा के कारण महिलाओं को दर्शन करने से रोकना गलत बात है, लेकिन केरल सरकार ने सबरीमाला मुद्दे पर दायर की गई पुनर्विचार की याचिका का विरोध किया है।

बता दें कि बीते साल सितंबर में सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसले में सबरीमाला के अयप्पा मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को मंजूरी दी थी. इससे पहले यहां पर 10 से 50 साल उम्र तक की महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगी थी.कई संगठनों की ओर से पेश हुए वकीलों ने सबरीमाला मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध किया. वकीलों की ओर से कहा गया कि अदालत का फैसला वहां की जनता के विश्वास और आस्था के खिलाफ है.